कोरोनाः जैसे ही मालूम पड़ा महिला लोको पायलट मलेशिया से लौटकर आई है तुरंत बीना में ट्रेन से उतारा, इंजन किया सेनेटाइज

कोरोनाः जैसे ही मालूम पड़ा महिला लोको पायलट मलेशिया से लौटकर आई है तुरंत बीना में ट्रेन से उतारा, इंजन किया सेनेटाइज


कोरोना की दहशत के बीच मलेशिया टूर से लौटकर आई एक महिला असिस्टेंट लोको पायलट ने बुधवार को ड्यूटी ज्वाइन की और ट्रेन लेकर रवाना हो गई। झांसी मुख्यालय को जब यह भनक लगी तो महिला पायलट को उतारने के आदेश दिए गए। ट्रेन के बीना स्टेशन पर रुकते ही पायलट को उतारकर सागर जांच के लिए भेज दिया  गया। इसके बाद इंजन को सेनेटाइज किया गया। घटना को लेकर झांसी स्टेशन पर हड़कंप मचा रहा। खासकर वह लोग परेशान हैं जो उसके संपर्क में आए थे। 
बताया गया है कि पायलट की हाल ही में शादी हुई है और वह अपने पति के साथ मलेशिया टूर पर गई थी। वापस लौटने के बाद वह 12 दिन घर पर रही और बुधवार को उसने डयूटी ज्वाइन कर ली। इसके बाद उसे साथी असिस्टेंट लोको पायलट के साथ इंजन लेकर सागर भेज दिया गया। इस दौरान उसके मलेशिया से लौटने सूचना विभाग को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे कंट्रोल को सूचना भेजकर ट्रेन के बीना स्टेशन पर रुकते ही उसके साथ उसके साथी पायलेट को भी उतार लिया गया। दोनों को यहां से जांच के लिए सागर भेज दिया गया। सागर आईसोलेशन वार्ड में महिला पायलट के खून का नमूना लिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला में कोरोना जैसे लक्षण नहीं दिख रहे हैं जबकि उसके साथी लोको पायलट को भी निगरानी में रखा गया है। उधर, मुख्यालय के जिस कमरे में उसने ड्यूटी ज्वाइन की थी उसे भी सेनेटाइज किया गया। पीआरओ मनोज सिंह ने बताया महिलाकर्मी मलेशिया से लौटी है, इसकी जानकारी होने पर महज जांच की गई है। महिला कर्मी में अभी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।