सांसद रविकिशन के पिता की तेरहवीं में जुटे वीआईपी

सांसद रविकिशन के पिता की तेरहवीं में जुटे वीआईपी


गोरखपुर के सांसद एवं फिल्म स्टार रवि किशन के पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला उर्फ पुजारी जी की तेरही सोमवार को फिल्म कलाकारों का जमावड़ा रहा। कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तो नहीं आये लेकिन तमाम राजनेता उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में पहले मुख्यमंत्री के आने की सम्भावना थी लेकिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने का प्रोटोकाल आया था। हेलीपैड बनाया गया था। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे लेकिन उप मुख्यमंत्री के न आने की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी वहां से हट लिए।फिल्मी कलाकारों के साथ सेल्फी लेने और फोटो खींचाने की होड़ लगी थी। लोकगीत गायक भरत शर्मा समेत अनेक निर्गुण और भजन कलाकारों ने आगनतुकों का मनोरंजन किया। एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव और कोतवाल बिंद कुमार समेत तहसील और ब्लाक के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी देर रात तक जमे रहे।